शनिवार, 5 नवंबर 2011

‘गुफ़्तगू’ ने आयोजित की कैम्पस काव्य प्रतियोगिता

कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए प्रस्थान करते मशहूर शायर मुनव्वर राना, साथ में संतोष तिवारी, नजीब इलाहाबादी, प्रदीप तिवारी और शिवपूजन सिंह आदि।



दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते शायर मुनव्वर राना साथ में संतोष तिवारी, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, और विधायक पूजा पाल


साहित्यिक
पत्रिका गुफ़्तगू ने ‘कैम्पस काव्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मशहूर शायर मुनव्वर राना ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के होम्योपैथी चिकित्सा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी थे। इस अवसर पर दस कवियों को ‘गुफ़्तगू विशिष्ट कवि सम्मान’ भी प्रदान किया है। गुफ़्तगू ने छात्र-छात्राओं से प्रविष्टियाँ आंमत्रित की थी। आयी हुई प्रविष्टियों में से 15 छात्र-छात्राओं से काव्य पाठ कराया गया। सात जजों के पैनल ने विजेताओं का चयन किया। जिनमें कु0 सोनम पाठक ने पहला स्थान प्राप्त किया। मुबस्सिर हुसैन व सुशील द्विवेदी दूसरे जबकि सौरभ द्विवेदी और नित्यांनद राय तीसरे स्थान पर रहे। दस बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500-500 रुपये की किताबें दी गई। प्रथम पुरस्कार के रूप में 1001/- रुपये, दूसरे पुरस्कार के रूप में 701/- रुपये व तीसरे पुरस्कार के रूप में 501/- रूपये प्रत्येक को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार रानू मिश्र, गोविन्द वर्मा, अमनदीप सिंह, हुमा फात्मा अक्सीर, पंकज, चंद्रबली ‘कातिल’,दुर्गेश सिंह, अरविन्द कुमार और शादमा बानो ‘शाद’ को दिया गया। इस अवसर पर अरमान गाज़ीपुरी, डा0 सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, सुनील दानिश, हसन सिवानी, मंजूर बाकराबादी, श्लेष गौतम, जलाल फूलपुरी, राजीव श्रीवास्वतव ‘नसीब’ और डा0 मोनिका नामदेव को ‘गुफ़्तगू विशिष्ट कवि सम्मान से नवाजा गया। शायर मुनव्वर राना ने ‘गुफ़्तगू’ के इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की। ‘गुफ़्तगू’ के संरक्षक इम्तियाज़ अहमद ग़ाजी ने कहा कि पत्रिका का उद्देश्य ही नये लोगों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करना है, कार्यक्रम में गुफ्तगू के जलाल फूलपुरी अंक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संयोजक शिवपूजन सिंह, संतोष तिवारी, विधायक पूजा पाल, अखिलेश सिंह, डा0 राजीव सिंह, डा0 पीयूष दीक्षित, जय कृष्ण राय तुषार, यश मालवीय, धनंजय सिंह, जयकृष्ण राय तुषार, गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, जमादार धीरज, प्रदीप तिवारी, शकील गाजीपुरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी

‘गुफ्तगू विशिष्ट कवि सम्मान’ से नवाजे गए साहित्यकार

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें