रविवार, 29 जुलाई 2018

एसकेबीएम इंटर कालेज के संस्थापक डिप्टी सईद

डिप्टी सईद खान


                                          - मुहम्मद शहाबुद्दीन खान
                                            
ग़ाज़ीपुर जिले के दिलदानगर में स्थित एमकेबीएम इंटर कालेज के संस्थापक डिप्टी सईद खान ने कमासार के लोगों को शिक्षा से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। उनके प्रयास से ही आज इस कालेज में इलाके के बच्चे पढ़ते हैं, बच्चों को इंटरमीडिएट तक शिक्षा हासिल करने के लिए भटकना नहीं पड़ता। डिप्टी सईद का जन्म 1893 में उसिया गांव के दखिन-अधवार मुहल्ले में हुआ था, आपके वालिद का नाम सूबेदार आलमशाह खान था। आरंभिक शिक्षा के बाद सन् 1914-15 ई. में प्रेसीडेंसी कालेज से बीए ऑनर्स फस्र्ट क्लास में पास किया। इसके बाद डिप्टी बने थे। अपने इलाके लोगों को शिक्षा से जोड़ने की चिंता उन्हें सताती रही। यही वजह है कि उन्होंने कालेज की स्थापना की। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से चंदा मांगा। जिन लोगों से चंदा लिया, उनमें एक भिखारी भी शामिल है। भिखारी से चंदा लेने के बाद जो रसीद उन्होंने उसका दिया था, उस पर उन्होंने नोट लिखा है कि यह एक भिखारी से लिए गए चंदे की रसीद है। यह रसीद आज भी दिलदानगर गांव के दीनदार लाइबेरी में मौजूद है। 
डिप्टी सईद के बड़े कामों में से एक महत्वपूर्ण काम महात्मा गांधी की जमानत लेने का भी है। वे अपने इलाके लिए और भी कई काम करना चाहते थे। इसके लिए वह विधायक बनना चाहते थे। 1957 ई. में  उन्होंने कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए टिकट लेनी चाही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। फिर आजाद उम्मीदवार के रूप मे लड़े, चुनाव निशान ‘घोड़ा मय सवार’ मिला। लेकिन अपनों की ही बेरूखी की वजह से मामूली वोट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार ग़म आजीवन उन्हें सताता रहा। वह हमेशा कहते रहे कि मेरे ही आंगन में मेरे घोड़े की टांग टूट गई, मुझे इन कमसारियों ने नहीं जीतने दिया। मुझे नहीं लगता कि अगले 50 सालों कोई कमसार का मुसलमान विधायक बन पाएगा। उनका अंदाज़ा बिल्कुल सही हुआ, अधिक तादाद में होने के बावजूद आजतक कोई मुस्लिम इस इलाके से विधायक नहीं बना पाया।
डिप्टी सईद ने अपने इलाके से ज़हेज जैसी कुप्रथा की रोकथाम के लिए एक समाजिक संगठन स्थापित किया गया था, जिसका नाम ‘अन्जुमन इस्लाह मुस्लिम राजपूत कमसार-व-बार फतहपुर दिलदारनगर’ रखा गया था। जिसके तहत सन् 1938 ई० मंे मुस्लिम राजपूत स्कूल वर्तमान में एसकेबीएम इण्टर कालेज दिलदारनगर की बुनियाद पड़ी थी। इस कॉलेज के आजीवन संस्थापक सद्र डिप्टी मुहम्मद सईद साहब रहे और मैनेजर मुहम्मद शमसुद्दीन खाँ साहब दिलदारनगरी व प्रिंसिपल मोइनुद्दीन हैदर खाँ मरहूमीन जैसी तीनों तिकड़ी शख्सियतों द्वारा कालेज की बुनियाद से इमारत तक खड़ी हुई थी और इन तीनों शख्सियतें अपनी-अपनी खून पसीने की मेहनत और कमाई से इस कालेज को उस मकाम तक पहुंचाया था। 10 फरवरी 1966 ई० को ‘पीएमसीएच’ हास्पिटल पटना में गालब्लेडर के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुए और वहीं उनकी मौत हो गई। दुखद पहलू यह है कि उनकी मिट्टी में कमसार का कोई व्यक्ति शामिल न हो सका। उनके दोस्तों ने ही पटना में उन्हें दफना दिया, आज उनके कब्र का भी किसी को ठीक से पता नहीं है।
सन् 2012 ई० मे पटना में अपनी इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दरम्यान मैंने (मुहम्मद शहाबुद्दीन खान) इनकी कब्र को लेकर महीनों खोजने का प्रयास किया। उस दरम्यान ‘पीएमसीएच’ हॉस्पिटल की सारी लवारिस डेड बॉडी ‘लवारिश मय्यत कमेटी’ सब्जीबाग पटना के नेतृत्व मंे पटना की सार्वजनिक कब्रिस्तान पटना जंक्शन के करीब ‘पीरमोहानी कब्रिस्तान’ में दफन की जाती थी, लेकिन उनकी हेड ऑफिस में पता करने पर उन दोनों जगहो की सन् 1966 ई. का सभी फाइल रेकॉर्ड नहीं मिले। 
(गुफ्तगू के जनवरी-मार्च: 2018 अंक में प्रकाशित )


x

रविवार, 8 जुलाई 2018

कामयाब कलमकार हैं डाॅ. यासमीन सुलताना नक़वी


बाएं से: डाॅ. यासमीन सुल्ताना नक़वी, यश मालवीय, नीलकांत और नंदल हितैषी

                                     -इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी
डाॅ. यासमीन सुलताना नक़वी का जन्म 18 अक्तूबर 1955 को इलाहाबाद जिले के मेन्डारा कस्बा में हुआ। आपके वालिद का नाम अकबर हुसैन और वालिदा का नाम मेहरुन हैं, आप दोनों का ही देहांत हो चुका है। बचपन से ही चित्रकाला, छायांकन, पर्वतारोहरण, बागवानी, लेखन में रुचि रही है, छात्रों के बीच जाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का भी शौक आपको रहा है। आपने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी और समाज शास्त्र विषयों से स्नातकोत्तर करने के बाद ‘इलाचंद्र जोशी के उपन्यासों में मनोवैज्ञानिक अध्ययन’ विषय पर पीएचडी किया है, आपकी मातृभाषा उर्दू है। एक अप्रैल 2005 से 31 मार्च 2010 तक जापान के ओसाका विश्वविद्यालय में हिंदी की विजटिंग प्रोफेसर रही हैं। इसके अलावा सेंट जोसेफ काॅलेज इलाहाबाद, सेंट जोफेस रीजनल और प्रयाग महिला विद्यापीठ में भी समय-समय पर आपने अध्यापन कार्य किया है। ‘मुस्कान छिन गई’, ‘चांद चलता है’, ‘त्रिवेणी-गंगा पर आधारित’, ‘पत्थर की खुश्बू’, ‘कविता परछांयी’, ‘आंखों का आंगन’, ‘फूलों के देश में प्रेम का रंग’, ‘हिमतृष्णा’, ‘सपना सजा साकुरा’ और ‘घर की गंगा’ नाम से कविता की पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। अब तक कई पुस्तकों का अनुवाद भी किया है, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुस्तक ‘मेरी चुनी हुई कविताएं’ का उर्दू पद्यानुवाद, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाम त्रिपाठी की पुस्तक ‘मनोनुकृति’ का उर्दू पद्यानुवाद ‘अक्कासि-ए-दिल’,  प्रो. अली अहमद फ़ातमी की पुस्तक ‘जर्मन के दस रोज’ और अहमद फ़राज़ के ग़ज़ल संग्रह ‘ग़ज़ल बहा न करो’ का हिन्दी लिप्यांतर आदि शामिल हैं।
‘साक्षात्कार के आइने’ के अंतर्गत महादेवी वर्मा के जीवन पर आधारित पुस्तक का प्रकाशन हुआ है साथ ही ‘साक्षात्कार और संस्मरण’ नामक पुस्तक प्रकाशन प्रक्रिया में है। नाटक की तीन पुस्तक प्रकाशित हुई हैं, जिनके नाम ‘रिश्ते नाते’, ‘कलरव’ और ‘हिरोशिमा का दर्द’ है। विदेशी छात्रों के लिए आपकी एक पुस्तक ‘सरल हिन्दी’ भी प्रकाशित हुई, जिसे कई देशों में पढ़ाया जाता है। आपकी समीक्षा की भी चार पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, जिनके नाम ‘हिन्दी कहानियों को समीक्षात्मक स्वरूप’, ‘ज्ञान का द्वार’, ‘ज्ञान का आंगन’ और ‘ज्ञान का गगन’ है।
आपके कार्यों को देखते हुए विभिन्न संस्थाओं से कई सम्मान प्राप्त हुए हैं। जिनमें वर्ष 2017 के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा ‘सौहाद्र सम्मान’ के अलावा ‘समन्वयश्री’, ‘नई दिल्ली सोवियत कलचर सेंटर अवार्ड फार जर्नलिज्म’, ‘साहित्य श्री’, ‘भारत भाषा भूषण’, ‘साहित्य श्री कन्हैया लाल प्रागदास’, ‘शांता देवी’, ‘नारी शक्ति सम्मान’, ‘आजीवन राष्टीय साहित्य सेवा सम्मान’, ‘महिला गौरव’, ‘नर्मदा विराट साहिय शिरोमणि’, ‘मानस संगम विशिष्ट सम्मान’ और ‘रानी कुंवर वर्मा स्मृति साहित्य सेवा सम्मान’आदि शामिल हैं।आपने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं का संपादन कार्य भी किया है। आप ‘समन्वय’ संस्था की संस्थापक निदेशिका हैं, इस संस्था द्वारा समय-समय पर साहित्यिक आयोजन किये जाते हैं, इलाहाबाद के अलावा दूसरे शहरों में भी कार्यक्रम होते रहते हैं।
(गुफ्तगू के अप्रैल-जून: 2018 अंक में प्रकाशित)