शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

एशिया के सबसे बड़े गांव में ऐसा उपद्रव



                       - इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी
18 फरवरी की रात गाजीपुर जिले के गहमर गांव में जो हुआ उस उपद्रव को किसी भी सूरत में जायज तो नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन उसके परिदृश्य और लोगों के जज्बात को बहुत गहराई और शालीनता से समझने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। इस जिले से वर्तमान प्रदेश सरकार में तीन मंत्री और केंद्र में एक राज्य मंत्री हैं। इसके बावजूद हद से ज्यादा बदहाल हुई सड़कों और रोज-रोेज लगने वाली जीटी रोड के जाम और हादसे के कारण लोगों का गुस्सा इतना अधिक बढ़ा कि थानाध्यक्ष की जीप तक फूंक डाली गयी, क्यों।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का गहमर गांव पूरे एशिया का सबसे बड़ा गांव है। इस गांव के अधिकतर घरों से कोई न कोई सदस्य भारतीय सेना में है, कारगिल युद्ध में भी पूरे देश के मुकाबले सबसे अधिक लोग इसी गांव से शहीद हुए थे। कई अन्य इतिहास इस गांव से जुड़े हैं, जिसकी किसी अन्य गांव से तुलना प्रायः असंभव है। इसी गांव के सांसद थे, विश्वनाथ सिंह गहमरी। 1956 में विश्वनाथ सिंह गहमरी ने संसद में जो वक्तव्य दिया उसे सुनकर प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू लाल रोने लगे थे। विश्वनाथ गहमरी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का उनके संसदीय क्षेत्र वाला यह हिस्सा इस कदर गरीब है कि लोग गाय-भैंस के गोबर से अनाज निकालकर खाने को विवश हैं, उनके सामने और कोई चारा नहीं है। इसके बाद पंडित जवाहर लाल नेहरू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटेल कमीशन बिठाया और कई योजनाओं लागू की गईं, और फिर पूर्वांचल विकास निधि का गठन किया गया, कई अन्य योजनाओं शुरू की गईं। आज भी इस निधि के जरिए काम होता है। इसी गांव के एक बहुत बड़े भोजपुरी कवि हुए हैं, जिनकी कविताएं पूरे पूर्वांचल में घर-घर में गाई जाती रही हैं, उन्होंने अपनी कविताओं में गंवईं जीवन का शानदार चित्रण किया, जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है और भोजपुरी में ऐसा कवि होने का उदाहरण दिया जाता है। उनके कई गीत भोजपुरी फिल्मों में शामिल किए गए। आज अगर भोजपुरी कविताओं का इतिहास लिखा जाए तो भोलानाथ गहमरी से ही शुरूआत करनी पड़ेगी, उनको शामिल किए बिना भोजपुरी काव्य का इतिहास को पूरा करना संभव नहीं है। इसी गंाव की एक और शख्सियत हुए हैं गोपाल गहमरी। इनके लिखे उपन्यास खूब पढ़े जाते रहे हैं। उपन्यास लिखने की शुरूआत होते ही उसकी बुकिंग शुरू हो जाती थी। पूरे देश में उन्हें खूब पढ़ा जाता था। ऐसे में इस तरह का आक्रोश और उपद्रव हो तो इसे सामान्य घटना नहीं कहा जा सकता।
इस गहमर गांव से गुजरने वाली जीटी रोड एक तरफ बिहार राज्य को पहुंचती है तो दूसरी तरफ वाराणसी से होती हुई लखनउ और इलाहाबाद को जाती है। इस सड़क की हालत यह है कि जगह-जगह तालाब जैसी सूरतेहाल है। रोज़ वाहन फंस रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों का आना-जाना बेहद कठिन हो गया है। काम-काज हो, रिश्तेदारियां के शादी-विवाह में जाना हो या बच्चों को स्कूल-कालेज। इस राह से गुजर कर समय पर पहुंच जाना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है। इसे लेकर इलाके के लोग बार-बार धरना-प्रदर्शन जैसे आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 18 फरवरी की शाम एक ट्रक पलट गया, जिसमें तीन लोग दब गए। हादसा होते ही लोग चिल्लाने लगे ट्रक को हटाने के लिए, गांव के लोगों ने थाने में सूचना दी, घंटों बाद भी थाने से कोई नहीं आया। लोगों ने किसी तरह से ट्रक को हटाया तो ट्रक की नीचे दबे बच्चे की मौत हो चुकी थी और दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है। इस पर गांव के लोगों का गुस्सा फूटा। जिसका अंजाम यह हुआ कि थाने पर हमला कर आग लगा दी गई, थानाध्यक्ष की जीप फूंक दी गई, पुलिसकर्मी थाना छोड़कर भाग गए। घंटों उपद्रव हुआ। तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई, पीएसी बुलाई गई। अब लोगों पर उपद्रव का मुकदमा हुआ, तमाम लोग हिरासत में लिए गए हैं। फिलहाल पूरा गांव छावनी में तब्दील हो, तमाम लोग हिरासत में लिए गए। इससे ज़्यादा लोग हिरासत में लिए जाने से बचे हुए गांव के पुरूष दूसरे गांवों में शरण लिए रहे। शहीदों, क्रांतिकारियों और साहित्यकारों के गांव के मौजूदा सूरतेहाल के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है? क्या जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन इसके लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं है?


बुधवार, 8 फ़रवरी 2017

नवाब शाहाबादी: गुफ्तगू के परिशिष्ट योजना के जनक


                                                                               - इम्तियाज़ अहमद ग़ाजी
आज से लगभग 12 वर्ष पहले की बात है, रमजान का महीना था, मैं सेहरी करने के बाद सुबह के वक़्त सो रहा था। करीब सात बजे एक फोन आया। मेरे हेलो बोलते ही दूसरी तरफ़ से आवाज आई। ‘आदाब, इम्तियाज़ ग़ाज़ी साहब, मैं लखनऊ से अरुण कुमार श्रीवास्वत उर्फ़ नवाब शाहाबादी बोल रहा हूं, गुफ्तगू पत्रिका का अवलोकन किया है, बहुत ही शानदार पत्रिका आप निकाल रहे हैं। मैं अपनी कुछ ग़ज़लें भेज रहा हूं, इसे देख लीजिएगा।’ इस बातचीत के तकरीबन एक हफ्ते बाद उनका लिफ़ाफ़ा से आया, उसमें दो ग़ज़लें थीं, जिसे मैं अगले अंक में प्रकाशित किया। नवाब साहब से बराबर बातचीत होती रही, फिर ‘गुफ्तगू’ का बेकल उत्साही विशेषांक निकला। इस अंक के बाद नवाब शाहाबादी ने मुझसे कहा कि ग़ाज़ी एक काम करो, तुम ‘गुफ्तगू’ के प्रत्येक अंक में किसी एक शायर को परिशिष्ट के रूप में शामिल करो, आखि़र के कुछ पेज उस शायर के लिए निर्धारित करके उसकी रचनाएं और रचनाओं पर दो-तीन लोगों से समीक्षात्मक लेख लिखवाकर प्रकाशित करो, कवर पेज पर भी उसकी फोटो लगाओ। मुझे उनका यह आइडिया बहुत अच्छा लगा, मैंने उनसे कहा कि ठीक है, लेकिन इसकी शुरूआत आपसे ही करना चाहंूगा। उन्होंने हामी भर दी। इसके बाद नवाब शाहाबादी परिशिष्ट निकालने की तैयारी शुरू हो गई। पद्मश्री बेकल उत्साही समेत तीन लोगों से उनकी ग़ज़लों पर समीक्षात्मक लेख लिखवाकर उनका परिशिष्ट तैयार किया। अंक लोगों को बहुत ही पसंद आया है। उस अंक के बाद से परिशिष्ट का सिलसिला चल पड़ा। मकबूल हुसैन जायसी और सुनील दानिश से चलता हुआ यह सिलसिला वर्तमान अंक अरविंद असर तक अब भी ज़ारी है। अगर नवाब शाहाबादी ने परिशिष्ट योजना का आइडिया देकर उसकी शुरूआत न कराई होती तो शायद ‘गुफ्तगू’ पत्रिका का सफ़र इतने लंबे समय तक जारी नहीं रह पाता।
फिर मैं लखनऊ गया, तब वे रेलवे में सीएमएस थे, उनके केबिन में पहुंचा। साथ में खाना खाया। ड्यूटी का समय पूरा हो गया तो उन्हीं के साथ उनके निवास स्थान पर आ गया। शाम को वहां से वो मुझे एक कार्यक्रम में ले गए, जहां काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। वहां मुझे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल कराया। कार्यक्रम के बाद हमलोग वापस नवाब साहब के घर उन्हीं के साथ आ गया, साथ में रात का भोजन किया। रात को उन्हीं के यहां सोया, सुबह लखनऊ में अपने सारे काम करने के बाद इलाहाबाद लौट आया। फिर वर्ष 2010 में भी गुफ्तगू का एक और परिशिष्ट उनपर निकला। वर्ष 2011 में हमने इलाहाबाद में चार शायरों को ‘अबकर इलाहाबादी’ सम्मान से नवाजा, जिनमें से एक नवाब शाहाबादी भी थे। वर्ष 2014 में ‘गुफ्तगू’ की तरफ से ‘शान-ए-गुफ्तगू’ सम्मान समरोह और मुशायरे का आयोजन इलाहाबाद में ही किया, इसमें 12 शायरों को यह सम्मान फिल्म गीतकार इब्राहीम अश्क के हाथों दिलाया गया, इन 12 लोगों में एक नवाब शाहाबादी भी थे। तकरीबन डेढ़ महीन पहले उनका फोन आया, बोले- ग़ाज़ी मेरी एक दोहों की किताब ‘नवाब के दोहे’ छपवा दो, मेरा जन्मदिन एक मार्च को है, उसी दिन उस किताब का विमोचन कराना चाहता हूं, उससे पहले-पहले किताब मुझे मिल जाए। मैंने उनसे कहा कि बिल्कुल मिल जाएगा। उन्होंने अपने दोहे भेज दिए। दोहो को कंपोजिंग के लिए दे दिया, कंपोजिंग का काम पूरा होते ही उन्हें मैंने कोरियर से प्रूफ़ रीडिंग के लिए भेजवा कर उनसे फोन पर कहा कि प्रूफ़ रीडिंग करके सीधे कंपोजिंग करने वाले के पास भेज दीजिए, ताकि जल्द से काम पूरा हो जाए। चार फरवरी को उनका फोन आया कि प्रूफ़ रीडिंग का काम पूरा हो गया है, सोमवार (06 फरवरी) को कोरियर से भेज दूंगा, जिसे भेजना है उसका पता मुझे एसएमएस कर दो, मैंने तुरंत ही एसएमएस कर दिया। पांच फरवरी का दिन था, संडे की शाम थी, तभी पता चला कि उनको दिल का दौरा पड़ा है, अस्पताल ले जाया जा रहा है। फिर थोड़े ही देर बाद सूचना मिली की नवाब शाहाबादी इस दुनिया में नहीं रहे। इतना जिन्दादिल इंसान का एकदम से हमें छोड़कर चला जाना, यक़ीन के काबिल नहीं है। आज भी लग रहा है कि उनका फोने आएगा, और बोलेंगे- ग़ाज़ी मेरी किताब तैयार हो गई ?

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

गुफ्तगू के जनवरी-मार्च- 2017 अंक में


3.ख़ास ग़ज़लें ( परवीन शाकिर, बेकल उत्साही, शकेब जलाली)
4. संपादकीय (समाज में विश्वास पैदा करना ज़रूरी)
5-6. आपके ख़त
ग़ज़लें
7. उदय प्रताप सिंह, मुनव्वर राना, राहत इंदौरी, मंज़र भोपाली
8.सागर होशियारपुरी, इक़बाल आज़र, प्राण शर्मा, एनुल बरौलीवी
9.अख़्तर अज़ीज़, इम्तियाज़ अहमद गुमनाम, अतिया नूर, रंजीता सिंह
10.चित्रा सुमन, अनिता मौर्या अनुश्री, कविता सिंह वफ़ा, फिरोज ज़बी
11.दीपशिखा सागर, अशरफ़ अली बेग, अखिलेश निगम, डॉ. माणिक विश्वकर्मा
12.चारू अग्रवाल गुंजन, सुनीता कंबोज, अनुपिंद्र सिंह अनूप, शराफ़त हुसैन समीर
13. अनिल पठानकोटी, विवके चतुर्वेदी, श्रीधर पांडेय, विनीत मिश्र, अंबर आज़मी
कविताएं
14. माहेश्वर तिवारी, यश मालवीय
15. हरीलाल मिलन, ज़फ़र मिर्ज़ापुरी
16.स्नेहा पांडेय, कात्यायनी सिंह पूजा
17. अनुभूति गुप्ता, अनिल मानव
18.केदारनाथ सविता, अमरनाथ उपाध्याय
19.कंचन शर्मा, शिवानी मिश्रा
20. शलिनी शाहू, जेपी पांडेय
21-22. तआरुफ़: प्रभाशंकर शर्मा
23-26. इंटरव्यूःप्रो. राजेंद्र कुमार
27-28. चौपाल: अधिकतर मंचीय कवि दो-चार कविताएं ही जीवनभर पढ़ते रहते हैं (मैत्रेयी पुष्पा, मुनव्वर राना, डॉ. असलम इलाहाबादी, सुनील जोगी)
29-32. रुबाई विधा या स्वरूप - डॉ. फ़रीद परबती
33-35. कहानी (रंग-बिरंगे फूलः डॉ. नुसरत नाहिद)
36. लधुकथा (हक़क़ीत - अर्चना त्रिपाठी)
37. संस्मरण (गुम हो गया सड़कों से वो लाल हेलमेट- इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी)
38-39. खिराज़-ए-अक़ीदत (इक मकां और भी है शीशमहल के लोगों - अख़्तर अज़ीज़)
40. खिराज़-ए-अक़ीदत (साहित्य का संत और शायरी का दरवेश चला गया- अनवर जलालपुरी)
41-43. तब्सेरा (तुम्हारी याद में अक्सर, कितनी दूर और चलने पर, ख़्वाब जो सज न सके, तुम्हारे लिए, अनवरत)
44-48. अदबी ख़बरें
49. गुलशन-ए-इलाहाबाद (उमेश नारायण शर्मा)
50-53. प्रताप सोमवंशी के सौ शेर
55-80. (परिशिष्टः अरविंद असर)
55. अरविंद असर का परिचय
56. असर की असरदार ग़ज़लें-यश मालवीय
57. याद मेेरी कभी आ जाये तो फिर ख़त लिखना-डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव
58-80. अरविंद असर की ग़ज़लें