शुक्रवार, 14 मई 2010

गुफ्तगू : हिन्दुस्तानी साहित्य की त्रैमासिक पत्रिका

प्रिय मित्रों,
इलाहाबाद से हम एक लम्बे समय से 'गुफ्तगू' पत्रिका का संपादन कर रहे हैं. हिंदी और उर्दू अदब से जुड़े रचनाकारों की रचनाओं को ना सिर्फ गुफ्तगू में स्थान दिया जा रहा है, बल्कि समाज के बदलते पैमानों और अपने परिवेश की घटनाओं से भी हम नित चर्चा-परिचर्चा इत्यादि के माध्यम से रुबरु हो रहे हैं. साहित्य एवं अदब से जुड़े तमाम अध्येता हमारे साथ जुड़े हुए हैं. उनसे ना सिर्फ हमें संबल मिलता है, बल्कि मार्गदर्शन भी. तमाम स्थापित और नए रचनाकारों पर हम अक्सर परिशिष्ट भी प्रकाशित करते रहते हैं. इलाहाबाद में वैसे भी साहित्य-कला-संस्कृति की त्रिवेणी बहती रहती है. जाति, मजहब, प्रान्त की सीमाओं से परे हमारा उद्देश्य गुफ्तगू में उन सभी रचनाकारों, शायरों को स्थान देना है, जिनकी रचनाएँ समाज को लौ दिखाती हैं. आप सभी का गुफ्तगू में स्वागत है...!!
गुफ्तगू (त्रैमासिक): संपादक- नाज़िया ग़ाज़ी, 123 ए/1, हरवारा, धूमनगंज, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)-211011