मंगलवार, 30 अप्रैल 2013

प्रेमशंकर ने साहित्य के लिए सराहनीय काम किया- प्रो. वसीम बरेलवी

  प्रेमशंकर गुप्त की स्मृति में संगोष्ठी एवं मुशायरे का आयोजन
  इलाहाबाद।खुद साहित्यकार न होते हुए भी प्रेमशंकर गुप्त ने साहित्य के लिए अतुलनीय कार्य किया है। उनके द्वारा किये गये आयोजनों के कारण ही बहुत से साहित्यकार साहित्य की दुनिया में उभरकर सामने आये। यह बात प्रख्यात शायर प्रो. वसीम बरेलवी ने साहित्यि पत्रिका ‘गुफ्तगू’ द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं मुशायरे में कही। 13 अप्रैल को इलाहाबाद स्थित महात्मा गंाधी अंतरराष्टीय हिन्दी विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ शायर बुद्धिसेन शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. वसीम बरेलवी मौजूद रहे। संचालन इम्तियाज अहमद गाजी ने किया। रविनंदन सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार और दिलीप कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।रविनंदन सिंह ने कहा कि न्यायमूर्ति गुप्त जीवनभर साहित्य की भलाई के लिए कार्य करते रहे। इटावा में उन्होंने इटावा साहित्य निधि की स्थापना की, जहां वे प्रत्येक वर्ष अखिल भारतीय आयोजन कराते रहे हैं, उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति पंकज मित्थल, प्रो. अली अहमद फ़ातमी,एमए क़दीर और और सीनियर एडवोकेट केबी सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। बुद्धिसेन शर्मा ने न्यायमूर्ति गुप्त के साथ बिताये गये समय का बखान करते हुए उन्हें साहित्य का महान सेवक बताया।दूसरे चरण में मुशायरे का आयोजन किया। इस मौके पर गुफ्तगू पत्रिका की संपादक नाजि़या ग़ाज़ी, फरीदा बेगम, सबा शोएब,मिस्बा मकसूद, अदीबा मकसूद, हमना शोएब, रमेश नाचीज,अजीत शर्मा ‘आकाश’,भानु प्रकाश पाठक, शुभ्रांशु पांडेय, विमल वर्मा, तलब जौनपुरी, देवयानी, शाहीन, सुचित कपूर,रितंधरा मिश्रा, धनंजय यादव, अवधेश यादव आदि मौजूद रहे.

विचार व्यक्त करते प्रो. वसीम बरेलवी
विचार व्यक्त करते न्यायमूर्ति पंकज मित्थल
विचार व्यक्त करते प्रो. अली अहमद फ़ातमी
विचार व्यक्त करते एम.ए. क़दीर
विचार व्यक्त करते रविनंदन सिंह
विचार व्यक्त करते प्रदीप कुमार
कार्यक्रम का संचालन करते इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी

अनुराग अनुभव ने तरंनुम में कलाम पेश किया-
मेरी पलकों तक आये हैं लहर बनकर मेरे आंसू
तुम्हारी याद से लड़ते मिले अक्सर मेरे आंसू।


अजय कुमार की पंक्तियां खूब सराही गईं-
अनाजों की बोरी है सड़ती जहां पर
व बिकता कफन है वहीं हिन्द है जी


वीनस केसरी ने कहा-
एक गुलाब ने खिलने की गुस्ताखी की,
सौ-सौ दावेदार हुए हैं बस्ती में।


नरेश कुमार ‘महरानी’ ने दोहा पेश किया-
गाड़ी दौड़त जल दिखत सड़कें दौड़े नाव
अन्ना जी अनशन करें साथी फेकत दाव।


शायरा सबा ख़ान के अच्छी ग़ज़ल पेश की-
बहुत सी उंगलियां उठ जाती हैं किरदारे हव्वा पर,
कभी गलती से गर दिल का कहा हम मान लेते हैं।


फरमूद इलाहाबादी ने अपने मजाहिया शेर से गुदगुदाया-
जीना हराम कर दिया खंासी जुकाम ने,
आती है एक सांस में दो छींक आजकल।


सौरभ पांडेय का कलाम सराहा गया-
शोर भरी ख्वाहिश की बस्ती, की चीखों से क्या घबराना
कहां बदलती दुनिया कोई उठना गिरना फिर जुट जाना।

शादमा जैदी शाद ने कहा-
हर मंजर खून से सना है यहां
कोई आस्तीन में भी छुपा है यहां



सागर होशियारपुरी ने कहा-
होली में और ईद में मिलते हैं हम गले,
लगता है प्यारा-प्यारा से सागर मिलन हमें।

 

बुद्धिसेन शर्मा का दोहा काबिले गौर था-
मछली कीचड़ में फंसी सोचे या अल्लाह
आखिर कैसे पी गये दरिया को मल्लाह।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2013

‘गुफ्तगू’ कैम्पस काव्य प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

वर्ष 2012 की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली गीतिका श्रीवास्तव को पुरस्कार देती हुई डॉक्टर सोनिया सिहं. बाएं से- शिवपूजन सिंह,इम्तियाज़ अहमद गाज़ी,राजीव राय,गीतिका श्रीवास्तव,धनंजय सिंह,प्रो. सोम ठाकुर,डॉक्टर सोनिया सिंह और वीनस केसरी

साहित्यिक पत्रिका ‘गुफ्तगू’ की तरफ से इस साल भी ‘गुफ्तगू कैम्पस काव्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए छात्र-छात्राओं से प्रविष्टियां आमंतित्रत की गई हैं। किसी भी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं इसमें शिरकत कर सकतीं हैं। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राप्त होने वाले सभी प्रविष्टियों में से चुने हुए 20 प्रतिभागियों से काव्य पाठ कराया जाएगा, इस मौके पर मौजूद अतिथि इन प्रतिभागियों को अंक देंगे। सभी के अंकों को जोड़ने के बाद विजेता की घोषणा मंच पर ही कर दी जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाले को 2100 रुपए, द्वितीय वाले को 1500 रुपए और तीसरे स्थान हासिल करने वाले को 1000 रुपए नकद और प्रशस्ति पत्र दिये जाएंगे। इसके अलावा दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत 500-500 रुपए की किताबें दी जाएंगी।प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2013 है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निम्नलिखत सामग्री कोरियर या रजिस्टर्ड डाक से भेजनी है।
1.दो रचनाएं (कविता, गजल,गीत, नात आदि)
2.मौलिकता प्रमाणपत्र (एक सादे कागज पर)
3. पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो
4.बायोडाटा  (डाक का पता, मोबाइल और फोन नंबर सहित)
5.अध्ययनरत संस्थान के परिचयपत्र की फोटोकाॅपी
भेजने का पता
संपादक-गुफ्तगू
123ए-1,हरवारा,धूमनगंज,इलाहाबाद-211011
मोबाइल नंबररू 9889316790,9335162091,9453004398
वर्ष 2011 में हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर मशहूर शायर मुनव्वर राना मौजूद थे, जबकि 2012 के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मशहूर गीतकार प्रो. सोम ठाकुर ने शिरकत की थी।
नोट-1. विशेष परिस्थिति में पुरस्कार की राशि बढ़ाई या घटाई जा सकती है।
वर्ष 2011 कीप्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली सोनम पाठक हाथ में प्रशस्ति पत्र और चेक लिए हुए. साथ में खड़े  हैं मशहूर शायर मुनव्वर राना, विधायक पूजा पाल और प्रदेश सरकार के तत्कालीन कैबनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी