मंगलवार, 31 मई 2022

मानवीय प्रेम का प्रतिबिंब है शायरी : डॉ. तिवारी

उस्मान उतरौलवी और रईस की किताबों का हुआ विमोचन

मुशायरा में शायरों ने अपने कलाम से दिया मोहब्बत का पैगाम

प्रयागराज। शायरी मानवीय प्रेम की प्रतिबिंब होती है, जिसके दिल में प्रेम का सागर होता है वही शायरी करता है। उस्मान उतरौलवी और रईस सिद्दीक़ी बहराइची भी ऐसे ही शायर हैें, जिनके दिल में प्यार का सागर उबाल मार रहा है। इन दोनों शायरों को पढ़ने के बाद बिना संकोच के यह कहा जा सकता है कि इनकी इस देश, समाज और वर्तमान परिदृश्य पर बारीक नज़र है, इसलिए लोगों की बेहतरी और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने की बात इनकी शायरी में जगह-जगह दिखाई देती है। इनकी शायरी आज के समाज के लिए बेहद ज़रूरी है, जिसे हर किसी को पढ़ना चाहिए। यह बात वरिष्ठ गीतकार डॉ. वीरेंद्र तिवारी ने 28 मई को करैली स्थित अदब में गुफ़्तगू की ओर से आयोजित विमोचन समारोह में कही। कार्यक्रम के दौरान किताबें ‘उस्मान उतरौलवी के सौ शेर’ और ‘रईस सिद्दीक़ी बहराइची के सौ शेर’ का विमोचन किया गया।

 गुफ़्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने कहा कि उस्मान और रईस आज के दौर के ऐसे शायर हैं, जिन्हें पढ़ा जाना बेहद ज़रूरी है, इन्होंने अपनी शायरी में समाज के मौजूदा हालात पर बेहतरीन बातें कहीं है, जो आज की ज़रूरत है। रईस सिद्दीक़ी ने कहा कि गुफ़्तगू प़िब्लकेशन ने हमारी शायरी का चयन करके प्रकाशित किया है, जो हमारे लिए बेहद ज़रूरी था। उस्मान उतरौलवी ने अपनी किताब के प्रकाशन के लिए गुफ़्तगू का शुक्रिया अदा किया।

 प्रभाशंकर शर्मा ने कहा कि शायरी ऐसी चीज़ है, जो युगांे-युगों तक दुनिया में कायम रहती है। उस्मान उतरौलवी भी ऐसी ही शायरी करते हैं, जो रहती दुनिया तक याद रखी जाएगी। नरेश महरानी ने कहा कि रईस सिद्दीक़ी की शायरी को पढ़ने के बाद बिना संकोच कहा जा सकता है कि उनकी पूरी दुनिया पर बारीक नज़र है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तलब जौनपुरी ने कहा कि रईस और उस्मान की शायरी बेहद स्तरीय है, आज के समय में ऐसी ही शायरी की ज़रूरत है। इन दोनों की किताबें आज के समय के लिए बेहद ख़ास है, उम्मीद है कि अदब की दुनिया में इन्हें हाथों-हाथ लिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन  सिह तन्हा ने किया।

दूसरे दौर में मुशायरे का आयोजन किया गया। फ़रमूद इलाहाबादी, रेशादुल इस्लाम, अफसर जमाल, अजीत शर्मा आकाश, राकेश मालवीय, जीशान फतेहपुरी, इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी, नरेश महरानी, शाहीन खुश्बू, प्रकाश सिंह अश्क, तलब जौनपुरी, डॉ. वीरेंद्र तिवारी, असलम  निजामी और आलम इलाहाबादी आदि ने कलाम पेश किया।


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें