शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

अकीदत और मोहब्बत के शाइर आरिफ नूरानी

                                            - डॉ. वारिस अंसारी 

                                                                              फतेहपुर 

                                                                           मो. 9935005032 

 नअत कहना आसान काम नहीं है। कहा गया है नअत कहना तलवार की धार पर चलने जैसा है। बताता चलूं कि जो अशआर नबी की शान में कहे जाते हैं नअत कहलाते हैं, लेकिन नअत कहने में इस बात का ख़्याल रखा जाता है कि नबी की शान में कमी भी न आने पाए, और खुदा की वहदानियत भी बाकी रहे। आइए बात करते हैं नअत के एक नायाब शाइर मो. आरिफ नूरानी का, जिनका नातिया मजमूआ ‘अकीदत के फूल’ बहुत ही खूबसूरत मजमूआ है। आरिफ का नअत कहने का अंदाज़ बहुत ही सादा है और आसान लफजों को भी बखूबी बरतना जानते हैं, जिससे कारी को पढ़ने में काफी आसानी होती है। आरिफ के अशआर में अकीदत और मोहब्बत के रंग बिखरे हुए हैं, जिससे ईमान में ताज़गी पैदा होती है। इन्होंने मोतारन्नुम बह्र का इस्तेमाल किया है। अहसासात और जज़्बात में रहकर इन्होंने होश नहीं खोया और आगाज़ में ही खुदा की हम्द करते हुए लिखते हैं- ‘तेरी तमसील मुमकिन हो कैसे तेरी अजमत बईद अज़ बयां है/तेरी कुदरत का अंदाज़ा मौला इब्ने आदम के बस में कहां है’ उनके अशआर से पता चलता है की सरवरे कायनात की मोहब्बत उनकी रग-रग में मौजूद है। उनकी जिंदगी का हर लम्हा यादे रसूल और ज़िक्रे इलाही में गर्काब है। वह नअतगोई को इबादत और जरिया ए निजात तसव्वुर करते हैं । एक जगह कहते है-‘खुदा तेरे आरिफ की ये आरज़ू है कि ताउम्र/वह नअते अहमद सुनाए अकीदत और मोहब्बत में डूबा।’ आरिफ साहब का ये पहला नातिया मजमूआ है। जिसमे 176 पेज हैं। किताब को आरिफ नूरानी ने उबैद उल्लाह अत्तारी नूरखान पुर भदोही से कम्पोज करा कर बज्मे अहले कलम भदोही से प्रकाशित किया है। किताब की कीमत 100 रुपए है ।


  अज़्मे-बिलाल है गुलदस्ता-ए-अकीदत


 

नअत के बहुत ही मोहतरम शाइर हाजी मोइनउद्दीन आसिम का नातिया मजमूआ है ‘अज़्मे बिलाल’ है। इस किताब के पढ़ने से ईमान में जान आ गई। दिल इश्के नबी में डूब गया और क़ारी का दिल इश्के नबी ने क्यों न डूबे जब आसिम साहब ने नबी की मोहब्बत में गर्काब हो कर अशआर कहे हों। देखें-‘कौन कहता है उसे ख्वाहिशे जन्नत होगी/ जिसकी आंखों में मेरे आका की सूरत होगी।’ ‘अब तो आसिम की आका खबर लीजिए/ये तो अपने से भी बेखबर हो गया।’ आसिम के अशआर में मिठास है, रूह की गिज़ा है, कठिन लफ्ज़ों से भी परहेज़ किया है, पढ़ने में सलासत है। यही सब खूबियां उनको मोहतरम बनाती हैं। वह नअत सिर्फ़ शायरी के इल्म की वजह से नहीं बल्कि इश्के नबी में बेदार रहने के लिए कहते हैं और वह नअतगोई को इबादत का दर्जा देते हैं। आसिम साहब की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इनके अशआर सहल और आम फहम ज़बान में होते हैं और लफ्ज़ों का इस्तेमाल मजमून के मुताबिक करते हैं। वह इश्क नबी में गोताज़न हो कर कहते हैं-‘इश्के़-रसूले-पाक मताए-रसूल है /वह जी गया जो आपकी उल्फत में मर गया’, ‘हूरें हैं उसके वास्ते जन्नत में बेकरार/ निस्बत जिसे जहां में गुलामे नबी से है।’ मौजूदा हालात पर भी उनकी गहरी नज़र है। उम्मते मुसलमां के अंदर जो बद-एखलाकी, हकीकत से चश्म पोशी, बेअमली और शरीयत से मुखालिफत जैसी बुराइयां पैदा हैं, उन्हें सोच कर वह काफी फिक्र मंद नज़र आते हैं। कुल मिलाकर ‘अज़्मे बिलाल’ एक कामयाब नातिया मजमूआ है, जिसमें 216 पेज हैं और हदिया 100 रुपए है। जो कि इमामा साबरी कटरा बाज़ार भदोही से कम्पोज हो कर बज़्मे अहले कलम भदोही से शाया हुई है। दुआ है अल्लाह उनके इस नायाब तोहफा को कुबूल फरमाए।


’अज़ीम मुजाहिद-ए-आज़ादी शेख़ भिकारी अंसारी’



 भारत की आज़ादी में यूं तो हर कौमों मिल्लत ने लोगों बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बहुत लोगों को हम जानते हैं और उन्हें याद भी करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे आज़ादी के दीवाने भी हुए हैं जो गुमनामी का शिकार हो गए, हम उन्हें भूल गए। ऐसे ही एक अज़ीम मुजाहिद ए आज़ादी शहीद शेख़ बुखारी उर्फ भिकारी अंसारी हुए हैं, जिन्हें टीपू सुल्तान का सानी कहा जाता था। एम. डब्ल्यू. अंसारी ने की एक ऐसी किताब का संपादन किया है, जिसमें अलग-अलग लेखकों ने शेख बुखारी पर मज़ामीन लिखा है। किताब का नाम ‘शहीद शैख़ बुखारी उर्फ भिकारी अंसारी और आज़ादी की पहली लड़ाई 1957 रखा’ इस किताब में लग भग ’28’ लोगों ने शेख़ भिखारी अंसारी की ज़िंदगी पर बड़े दिलचस्प अंदाज़ में मज़ामीन लिखा है, जो कि स्कालर्स के लिए भी एक कार आमद किताब है।

 एम. डब्ल्यू. अंसारी लिखते है कि शेख़ भिकारी अंसारी एक दानिशवर, बहादुर, मनसूबाबन्दी में  ऐसे माहिर थे कि फिरंगी उनके नाम से कांपते थे। इसका बेहतर अंदाज़ अंग्रेज़ो की फ़ौजी अदालत के एक तबसरे से होता है जो ’7’ जनवरी ’1857’ को शेख़ भिकारी और उनके साथियों को सज़ाये मौत सुनाते वक़्त लिखा गया। जिसका तर्जुमा था ‘कि शेख़ भिकारी बागियों में सबसे ज़्यादा मशहूर ख़तरनाक और इंक़लाबी हैं’ं बहरहाल शेख़ भिकारी की ज़िन्दगी और आज़ादी के लिए उनकी बहादुरी को दर्शाती हुई ये एक कारआमद किताब है जिसे पढ़कर सीने में वतन परस्ती का जज़्बा पैदा होता है। खूबसूरत जिल्द के साथ ’200’ रुपये की इस किताब में ’128’ पेज है जिसे न्यूज़, प्रिंटर्स सेंटर दरियागंज नई दिल्ली ने प्रकाशित किया है। इस खूबसूरत अदबी तारीखी तोहफे के लिए एम. डब्ल्यू. अंसारी और उनकी पूरी टीम को मुबारकबाद पेश करता हूं।


सफीर-ए-अदब आसिया तलअत

 


किसी भी तखलीककार पर लोगों से अलग-अलग राय मुतात्तिब करना कोई आसान काम नहीं। ये बड़ी मेहनत और हौसले का काम है। ‘सफीर-ए-इंशाइया मोहम्मद असद उल्लाह’ एक मारूफ इंशाइया निगार हैं, पूरी अदबी दुनिया में अपनी सलाहियतों का लोहा मनवा रहे हैं। आसिया तलअत ने उन पर अपनी और दीगर तखलीक कारों की राय जमा करके बड़ा ही अजीम काम अंजाम दिया है। इस किताब को उन्होंने पांच हिस्सों में तकसीम किया है। पहले बाब (हिस्से) में मतीन अचलपुरी की तौशीही नज़्म भी शामिल है, जिसे उन्होंने मोहम्मद असद उल्लाह की शान में उनके हर्फ (अक्षर) के नाम से तखलीक की है जो कि काबिले तारीफ है। इस किताब के मुकदमे में ही आसिया तलअत ने असद साहब की जिंदगी और उनकी पूरी अदबी  खिदमात का जिक्र किया है। आप सिर्फ मुकदमा पढ़कर ही आसिया तलअत की सलाहियतों का अंदाजा कर सकते हैं। उन्होंने बहुत ही खुश बयानी और सादह जबान में ही अपना इजहार ए ख्याल पेश किया है, जिसे कारी बआसानी पढ़ता चला जाता है और वह अपने आप को बोझिल भी नहीं महसूस करता। इसी पूरी किताब में उम्दा कागज का इस्तेमाल किया गया है, जिल्द के साथ इस किताब में 432 पेज हैं जिसकी कीमत 256 रुपए है, साहिल साहिल कंप्यूटर नागपुर से कंपोज कराकर इस किताब को दरभंगा हिंदी उर्दू प्रेस कामती ने प्रकाशित किया है। अहले अदब हज़रात एक बार इस किताब का मुताला ज़रूर करें उम्मीद करता हूं कि अदबी दुनिया में आने वाले कल तक भी इस किताब की अपनी एक अलग शिनाख्त होगी।

                        

 इंशाइया का तारीखी मजमुआ



 


   इंशाइया नस्र (गद्य) की वह सिन्फ (विधा) है, जो लगती तो मजमून की तरह है लेकिन होती मजमून से अलग है। ‘इंशाइया एक ख़्वाबे परेशां’ में लेखक आजादाना तौर पर बिना किसी नतीजे पर पहुंचकर अपनी तहरीर को खत्म कर देता है और नतीजा पाठकों पर छोड़ देता है। ‘इनशाइया एक ख्वाब ए परेशां’ ऐसा ही मजमुआ है जिसके मुसन्निफ जनाब मोहम्मद असद उल्लाह साहब हैं जिसमें मौसूफ ने तहकीक और को मौजू बनाकर ही दिलकश अंदाज में यह मजमुआ मुरत्तिब  किया है। अदब से लगाव रखने वालों के लिए ये किताब बहुत ही काम की है। मुसन्निफ़ ने निहायत ही आसान लफ़्ज़ों में इस्तेमाल किया है जिससे पाठक रवानी के साथ पढ़ता चला जाता है और दिल ही दिल में मज़े का तसव्वुर करता है। आपने इस किताब में इंशाइया की तारीफ व तारीख का बहुत खूबसूरत अंदाज़ में ज़िक्र किया है। मैंने अभी पूरी किताब का मुताअला तो नही किया लेकिन जितना पढ़ा उससे अंदाज़ा हो जाता है कि जनाब असद उल्लाह साहब ने इस किताब के लिए बड़ी मेहनत ओ मशक्कत की है। रातों की नींदें कुर्बान की हैं तब कहीं जा कर इतनी कारामद किताब मंजरे आम पर आई है। इस किताब से अदीबों के अलावा तालिबे इल्म भी भरपूर फायदा उठा सकते हैं। साहिल कंप्यूटर्स हैदरी रोड मोमिन पूरा भागलपुर महाराष्ट्र से प्रकाशित इस किताब की कीमत 141रुपए है। खूबसूरत सरे वर्क के अलावा इस किताब में 224 पेज हैं । अदब से वाबस्ता हजरात इस किताब को एक बार ज़रूर पढ़ें ।

 

(गुफ़्तगू के अप्रैल-जून 2022 अंक में प्रकाशित )

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें