रविवार, 4 मई 2014

कैम्पस काव्य प्रतियोगिता में फर्रूखाबाद के जयप्रकाश प्रथम

प्रथम पुरस्कार विजेता जयप्रकाश मिश्र को पुरस्कृत करते एसएमए काज़मी, वज़ीर अंसारी और नरेश कुमार ‘महरानी’
 गुफ्तगू का यह प्रयास बेहद सराहनीय-अंसारी
इलाहाबाद। साहित्यिक संस्था ‘गुफ्तग’ के तत्वावधान में 27 अप्रैल 2014 को आयोजित हुए कैम्पस काव्य प्रतियोगिता-3 में फर्रूखाबाद के जयप्रकाश मिश्र ने प्रथम स्थान हासिल किया, दूसरे स्थान पर लखीमपुर खीरी के धनंजय मिश्र और तीसरे स्थान पर इंदौर के अशीष तिवारी ‘जुग्नू’ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि अजामिल व्यास ने की, मुख्य अतिथि मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन नई दिल्ली के सचिव मोहम्मद वज़ीर अंसारी थे। निर्णायक मंडल में अमर उजाला के संपादक अरुण आदित्य, वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह सत्यकेतु, पूर्व महाधिवक्ता एसएमए काज़मी, हसनैन मुस्तफ़बादी, रितंधरा मिश्रा, गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, डॉ.पीयूष दीक्षित, अखिलेश सिंह, रविनंदन सिंह और अख़्तर अज़ीज़ शामिल थे। संचालन इम्तियाज अहमद गाजी ने किया। प्रतियोगिता तीन स्टेप में पूरा किया गया। कुल 114 लोगों ने आवेदन किया था, इनमें स्तरीय रचना के अधार पर 42 लोगों का चयन करके उन्हें बुलाया गया। 42 में 38 लोग पहुंचे थे, इन प्रतिभागियों का टेस्ट अजामिल व्यास और अख्तर अज़ीज़ ने लिया। 38 में से 15 लोगों का चयन करके उनका काव्य पाठ मुख्य चयन समिति के सामने कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि वज़ीर अंसारी ने कहा कि इलाहाबाद की संस्था गुफ्तगू ने छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता आयोजित करके बेहद सराहनीय कार्य शुरू किया है, इससे नये प्रतिभाओं का उत्साहन मिल रहा है। अरुण आदित्य ने कहा जब यह महसूस हो कि कविता लिखे बिना जिन्दा नहीं रह सकता तभी  कविता लिखना चाहिए, अन्यथा कविता लेखन का कोई मतलब नहीं है। पूर्व महाधिवक्ता एसएसमए काज़मी ने कहा कि जिस प्रकार गांधी जी लोगों को संगठित करने के लिए कार्य करते थे, ठीक उसी प्रकार गुफ्तगू संस्था लोगों को एक मंच पर लाकर संगठित होने का कार्य कर रही है, खासतौर पर नये लोग जुड़ते जा रहे हैं। इलाहाबाद शहर में इस संस्था का आंकलन अच्छे ढंग से किया जाने लगा है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वाले का 2100 रुपये नगद, 500 रुपये की किताब और प्रशस्तिपत्र, दूसरे स्थान वाले को 1500 रुपये नगद, 500 रुपये की किताब और प्रशस्तिपत्र, तीसरे स्थान वाले को 1000 रुपये नगद, 500 रुपये की किताब और प्रशस्तिपत्र दिया गया। इनके अलावा दस प्रतिभागियों को विशिष्ट सम्मान के रूप में 500-500 रुपये की किताबें और प्रशस्ति पत्र दिया गया, यह सम्मान पाने वालों में सुधा शुक्ला, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शुभम श्रीवास्तव, अराधना मिश्रा, नीलू मिश्रा, ऋषिकेश सारस्वत, विजय यादव, नेहा मिश्रा, पूजा कुमारी और प्रभात राय हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेश कुमार ‘महरानी’, शिवपूजन सिंह, नायाब बलियावी, अजय कुमार, अनुराग अनुभव, हुमा अक्सीर,रोहित त्रिपाठी रागेश्वर, प्रभाशंकर शर्मा, रमेश नाचीज़, डॉ. वीरेंद्र तिवारी, शुभ्रांशु पांडेय, सौरभ पांडेय,शादमा ज़ैदी शाद, एखलाक सिद्दीकी, अजीत शर्मा ‘आकाश’सागर होशियारपुरी,कविता उपाध्याय, सलाह गाजीपुरी आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग
द्वितीय पुरस्कार विजेता धनंजय मिश्र को पुरस्कृत करते अजामिल व्यास, एसएमए काज़मी और वज़ीर अंसारी
तृतीय पुरस्कार विजेता आशीष तिवारी को पुरस्कृत करते अजामिल व्यास, एसएमए काज़मी और वज़ीर अंसारी
पूजा कुमारी को पुरस्कृत करते रणविजय सिंह, अजामिल व्यास, एसएमए काज़मी और वज़ीर अंसारी
विजय यादव को पुरस्कृत करते वज़ीर अंसारी, हसनैन मुस्तफ़ाबादी और ऋतंधरा मिश्रा
सुधा शुक्ला को पुरस्कृत करते नरेश कुमार ‘महरानी’,पीयूष दीक्षित, रणविजय सिंह और अजामिल व्यास

मोहम्मद वज़ीर अंसारी
 अजामिल व्यास
एसएमए काज़मी
अरुण आदित्य
हसनैन मुस्तफ़ाबादी
गोपी कृष्ण श्रीवास्तव
अख़्तर अज़ीज,   
ऋतंधरा मिश्रा
पीयूष दीक्षित
रणविजय सिंह
संचालन करते इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी
पहले दौर का टेस्ट लेते अजामिल व्यास और अख़्तर अज़ीज़
काव्य पाठ करते जय प्रकाश मिश्र
काव्य पाठ करते आशीष तिवारी
काव्य पाठ करती अराधना मिश्रा
काव्य पाठ करतीं सुधा शुक्ला
काव्य पाठ करते धनंजय मिश्र
काव्य पाठ करते विजय यादव,
काव्य पाठ करते अतुल जायसवाल
काव्य पाठ करते धीरेंद्र प्रताप सिंह
काव्य पाठ करते मानस भल्ला
काव्य पाठ करती नीलू मिश्रा
काव्य पाठ करती नेहा मिश्रा
काव्य करते प्रभात राय
काव्य पाठ करती पूजा कुमारी
काव्य पाठ करते ऋषिकेष सारस्वत
काव्य पाठ करते शुभम श्रीवास्तव

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें