शुक्रवार, 26 सितंबर 2025

साहित्यिक शहर में आना बेहद सुखद: हिमानी 

सात साहित्यकारों को मिला ‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’


‘गुफ़्तगू’ के नये अंक का हुआ विमोचन

प्रयागराज। प्रयागराज एक साहित्यिक शहर यह है। आज हिन्दी दिवस के अवसर पर यह आयोजन बेहद ख़ास और उल्लेखनीय है। इस साहित्यिक शहर में आना बेहद सुखद रहा है। मैं खुद एक साहित्यिक परिवार से हूं, मेरे पिता डॉ. हरिरथ भट्ट ‘शैलेष’ अपने समय के मशहूर साहित्यकार रहे हैं। उनकी मौजूदगी में मेंरे देहरादून शहर स्थित आवास पर काव्य गोष्ठियों का आयोजन होता रहा है। तब मैं कवियों की रचनाओं को बहुत ध्यान से सुनती थीं। यह बात 14 सितंबर की शाम सिविल स्थित ‘माता जी रसाई’ में ‘गुफ़्तगू’ द्वारा हिन्दी दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन-मुशायरा में मशहूर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कही।

गुफ़्तगू के अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने कहा कि हिन्दी दिवस के ख़ास मौके पर हिमानी शिवपुरी और राजेंद्र गुप्ता का प्रयागराज में आकर हमारे कार्यक्रम में शािमल होना पूरे प्रयागराज के लिए उल्लेखनीय है। इन कलाकरों द्वारा हमारे निवेदन को स्वीकार करना हमारे लिए गर्व की बात है।

‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ प्राप्त करते डॉ. वीरेंद्र कुमार तिवारी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मशहूर अभिनेता राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज में इतना अधिक आकर्षण है कि यहां बार-बार आने का मन करता है। अभी 18 मई को ही गुफ़्तगू के कार्यक्रम में आया था, फिर आना और अच्छा लगा। हिन्दी दिवस पर हुआ यह कार्यक्रम बहुत ख़ास है।

‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ प्राप्त करते डॉ. तारिक़ महमूद


‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ प्राप्त करते शैलेंद्र जय

सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार उर्फ़ अन्नू भइया ने कहा गुफ़्तगू द्वारा लगातार साहित्यिक अलख जगाए रखना प्रयागराज की साहित्यिक पहचान को उल्लेखित करता है। शिक्षाविद् पंकज जायसवाल ने कहा हिमानी शिवपुरी और राजेंद्र गुप्ता का प्रयागराज में आना हमारे लिए बेहद सम्मान की बात है। कार्यक्रम का संचालन मनमोहन सिंह तन्हा ने किया। गुफ़्तगू के सचिव नरेश कुमार महरानी ने सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ प्राप्त करते प्रभाशंकर शर्मा

दूसरे दौर मे कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया गया। अनिल मानव, धीरेेंद्र सिंह नागा, मंजुलता नागेश, अजीत शर्मा आकाश, शिबली सना, नीना मोहन श्रीवास्तव, संजय सक्सेना, रचना सक्सेना, हरीश वर्मा और हकीम रेशादुल इस्लाम ने कलाम पेश किया।

‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ प्राप्त करतीं अर्चना जायसवाल ‘सरताज़’


‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ प्राप्त करतीं मधुबाला गौतम


‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ प्राप्त करते दयाशंकर प्रसाद शर्मा



0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें