किताबें प्रकाशित करवाएं, परिशिष्ट योजना में शामिल हों
दोस्तों, हम पिछले 13 वर्ष से बिना किसी ब्रेक और व्यवधान के हिन्दी त्रैमासिक ‘गुफ्तगू’ पत्रिका का प्रकाशन कर रहे हैं। निदा फ़ाजली, बशीर बद्र, नीरज, बेकल उत्साही, मुनव्वर राना जैसे नामचीन लोगों के साथ नए रचनाकारों को भी हम प्रकाशित करते हैं। हम पंजीकृत पब्लिशर भी हैं, ‘गुफ्तगू पब्लिकेशन’ से हिन्दी और उर्दू की किताबें भी प्रकाशित कर रहे हैं। जिनकी किताबें हम छापते हैं उनका विमोचन भी कराते हैं, साथ जिनकी किताबें हम छापते हैं उन्हें ‘शान-ए-गुफ्तग’ सम्मान देते हैं, क्योंकि वे लोग हमारे लिए ख़ास होते हैं। ‘गुफ्तगू पत्रिका’ के हर अंक में किसी एक शायर अथवा कवि का परिशिष्ट होता है, सहयोग आधार पर हम कवि को इस योजना में शामिल करते हैं। इसके अंतर्गत कवि को कुल 30 पेज दिए जाते हैं, जिनमें उनकी कविता अथवा ग़ज़ल के अलावा उनकी रचनाओं पर दो-तीन समीक्षकों के लेख होते हैं, कवर पेज पर उस कवि की फोटो भी होती है, 200 प्रतियां प्रदान की जाती हैं।
गुफ्तगू के इस अभियान से आप भी जुड़ सकते हैं, तहेदिल से आपका स्वागत है अगर आप साहित्य के क्षेत्र में काम करने के इच्छुक हों। जुड़ने के लिए गुुफ्तगू की आजीवन सदस्यता या संरक्षक सदस्यता लिया जा सकता है। ‘गुफ्तगू’ आजीवन सदस्यता लेने वालों के लिए ख़ास ऑफर है। 2100 रुपये देकर आजीवन सदस्यतीा लेने पर ‘गुफ्तगू’ के सभी उपलब्ध अंक दिए जाएंगे। साथ ही ‘गुफ्तगू’ पब्लिकेशन की सभी पुस्तकें भी फ्री प्रदान की जांएंगी।संरक्षक सदस्यता शुल्क 15000 रुपये है, संरक्षक सदस्यों का पूरा परिचय हम उसकी फोटो के साथ एक अंक में प्रकाशित करते हैं, उसके बाद हर अंक उसका नाम छपता है, गुफ्तगू के सभी उपलब्ध अंक और पब्लिकेशन की सभी किताबें प्रदान की जाती हैं। यह योजना सीमित समय के लिए ही है। क्योंकि पुराने अंक और पुस्तकों की संख्या सीमित है। योजना का लाभ उठाने के लिए सीधे ‘गुफ्तगू’ के एकाउंट में पैसा जमा करें, ‘गुफ्तगू’ के नाम चेक या मनीआर्डर भेजें। धन भेजने के बाद मोबाइल नंबर 9889316790 पर अपने डाक का पता पूरे डिटेल के साथ एसएमएस कर दें। किसी अन्य जानकारी के लिए इसी नंबर पर बात भी कर सकते हैं।
एकाउंट नेम - guftgu
एकाउंट नंबर- 538701010200050
यूनियन बैंक आफ इंडिया, प्रीतमनगर, इलाहाबाद
IFSC CODE - UBIN 0553875
editor-guftgu
123A/1 harwara, dhoomanganj
Allahabad-211011
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें