गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

गुफ्तगू के ग़ाज़ीपुर विशेषांक की रूपरेखा तैयार


ग़ाजीपुर के एमएएच इंटर कालेज में हुई बैठक में बना ख़ाक़ा
गाजीपुर । इलाहाबाद से पिछले 12 वर्षों से प्रकाशित हो रही साहित्यिक त्रैमासिक पत्रिका गुफ्तगू के ‘ग़ाज़ीपुर विशेषांक’ निकालने की तैयारी कर ली गई है। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए 22 अक्तूबर को ग़ाज़ीपुर सिटी के एमएएच इंटर कालेज में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि हरि नारायण ‘हरीश’ने और संचालन गुफ्तगू के संस्थापक इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने किया। तय किया गया कि इस विशेषांक के लिए स्वतंत्रता संग्राम में गाजीपुर की भूमिका, लोक साहित्य में गाजीपुर, गाजीपुर में गौतमबुद्ध और अशोक, गाजीपुर के समाजसेवी, शिक्षा के क्षेत्र में गाजीपुर, गाजीपुर की सूफी परंपरा, गाजीपुर पर महत्वपूर्ण पुस्तकें,  गाजीपुर के हिन्दी-उर्दू के साहित्यकार और उनकी लेखनी, गाजीपुर के घाट, गाजीपुर के राजनीतिज्ञ, गाजीपुर के पत्रकार, गाजीपुर की लोक अर्थ व्यवस्था, गाजीपुर के वर्तमान साहित्यकार और गाजीपुर की भोजपुरी साहित्य आदि विषयों सामग्री तैयार की जाएगी। इसके लिए बैठक में मौजूद रहे एमएएच इंटर कालेज के प्रधानाचार्य खालिद अमीर, सुहैल खान, डॉ. राम नारायण तिवारी, संजीव गुप्त, खालिद ग़ाज़ीपुरी, तौसीफ सत्यमित्रम, शिवेंद्र कुमार पाठक, ज़ख्मी ताजपुरी, शिवेंद्र कुमार पाठक, अमरनाथ तिवारी, गोपाल गौरव और शम्स तबरेज़ आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई।
from left: khalid ameer, imtiyaz ahmad ghazi, zakhmi tajpuri and sohail khan

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें