अलग-अलग क्षेत्रों में 13 हस्तियां हुईं सम्मानित
गुफ़्तगू की ओर से रकसहां में हुआ सम्मान समारोह
ग़ाज़ीपुर। ग़ाज़ीपुर की धरती अपने आप में उर्जावान है, यहां बड़े अदीबों, क्रांतिकारियों और दानिशवरों ने जन्म लिया हैं। ऐसे माहौल में इलाहाबाद में रहने के बावजूद इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने अपनी सरज़मीन को याद किया और यहां से जुड़े हुए बड़े लोगों के नाम पर यहीं के लोगों को सम्मानति किया। अपनी ज़मीन को इस तरह से याद करना बड़ी बात है। यह बात सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने ‘गुफ्तगू’ की ओर से 24 नवंबर को ग़ाज़ीपुर जिले के रकसहां के दारूल उलूम तेग़िया शम्सुल उलूम में आयोजित सम्मान समारोह और विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। इस मौके पर गुफ़्तगू के नातिया शायरी विशेषांक का विमोचन भी किया गया। अपने संबोधन में श्री अंसारी ने कहा कि जो लोग ऐतिहासिक काम करते हैं, उन्हें ही एवार्ड दिया जाता है। यह कार्यक्रम आयोजित करके टीम गुफ्तगू ने साबित किया है अच्छे काम को हमेशा सराहना मिलती है। रकसहां के इस आयोजन ने एक इतिहास रच दिया है, ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है।
सांसद अफ़ज़ाल अंसारी |
गुफ़्तगू के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने कहा कि इलाहाबाद में कार्यक्रम आयोजित करते हुए हमेशा मन यह बात बनी रहती कि अपने गांव में आयोजन करूं, बड़ी मशक्कत के बाद यह आयोजन कर पाया, लेकिन कुछ लोगों के सहयोग से यह आयोजन बेहद कामयाब रहा। क्षेत्र में बड़े काम करने वालों को सम्मानित करने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करे छत्तीसगढ़ राज्य के सेवानिवृत्त डीजी मोहम्मद वज़ीर अंसारी ने कहा कि इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने अथक परिश्रम करके यह कार्यक्रम किया है, जो बेहद कामयाब रहा। जिले ख़ास लोगों केा सम्मान मिलना चाहिए।
मोहम्मद वज़ीर अंसारी |
इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी |
दूसरे दौर में मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसमें नायाब बलियावी, सेलाल इलाहाबादी, मुजाहिद लालटेन, असद ग़ाज़ीपुरी, अनिल मानव, शिवाजी यादव, मधुर नज्मी आदि ने कलाम पेश किया। इस मौके पर मोहम्मद अज़हर अंसारी, डाॅ.वसीम रज़ा, शाहनवाज अंसारी कल्लू, मोहम्मद आज़म ख़ान, औरंगज़ेब अंसारी, अब्दुल मतीन ख़ान आदि मौजूद रहे।
इन्हें मिला सम्मान
सूफ़ी शाह शम्सुद्दीन एवार्ड: मौलाना रियाज़ हुसैन ख़ान शम्सी, मौलाना फ़ारूक़ ख़ान, ख़ामोश ग़ाज़ीपुरी एवार्ड: अहक़र ग़ाज़ीपुरी, मिथिलेश गहमरी,
डाॅ. मुख़्तार अंसारी एवार्ड: मोहम्मद शमशाद ख़ान, डाॅ. आरिफ़ नसीम,
गोपाल राम गहमरी एवार्ड: कुमार शैलेंद्र,
राही मासूम रज़ा एवार्ड: मक़बूल वाजिद, सुहैल ख़ान,
हारुन रशीद एवार्ड: मोेहम्मद ऐनुद्दीन, इंद्रासन यादव, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद शौक़त ख़ान
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें